सेवा में, प्रधान सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना । -------------------------- जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद (बिहार) । विषय- ग्राम अरई तथा ग्राम बुलाकी बिगहा को जोड़नेवाली सड़क के पक्कीकरण के संबंध में । महोदय, उपर्युक्त विषयक मुख्यमंत्री (बिहार) को समर्पित मेरा आवेदन, मुख्यमंत्री सचिवालय संदर्भ संख्या 1212891269 द्वारा पथ निर्माण विभाग को भेजा गया । पुनः उपसचिव, पथ निर्माण विभाग ने इस पत्र को पत्र संख्या- ज॰शि॰को॰-01-490/08 ज़ापांक 171 दिनांक 06/01/2009 द्वारा आपके कार्यालय को प्रेषित किया, जिसकी प्रतिलिपि मेरे पास भी भेजी गयी है । उक्त संबंध में मेरा आप सभी से सादर निवेदन है कि इस परियोजना को स्वीकृत कर तथा इसके लिए राशि उपलब्ध कराकर, सड़क का निर्माण कराया जाए । इसके लिए मैं आप सभी का आभारी रहूँगा । विश्वासी- श्रीकान्त शर्मा अध्यक्ष, जिला किसान सभा (जद-यू), औरंगाबाद ग्राम पोस्ट - अरई, प्रखण्ड- दाऊदनगर जिला- औरंगाबाद (बिहार), पिन-८२४११३ |
The INTERNET now has a personality. YOURS! See your Yahoo! Homepage.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें