आदरणीय महाशय,
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत दाउदनगर प्रखंड में ठाकुर बिगहा से हसपुरा के बीच सड़क निर्माण कार्य जारी है । पहले उच्च विद्यालय अरई से महतो जी के पुल तक जीएसबी तैयार नहीं किया गया तथा अन्य अनियमिततायें बरती गयी, जिससे पूरा सड़क निर्मित होने के पहले ही टूट गया है । अब फिर ठाकुर बिगहा से अरई के बीच प्राक्कलन के विपरीत बिना एयर प्रेशर से साफ किये तथा बिना पिघला अलकतरा अथवा इमल्शन का छिड़काव किये ठेकेदार द्वारा डामर की पतली परत (२०मी मी से कम) रात में बिछा दी गयी । सुबह जगने पर गांव वालों ने देखा कि बहुत ही घटिया स्तर का निर्माण धोखे से कर दिया गया । महाशय, हम सभी ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने हेतु बाधित किया है ।
आपसे सादर निवेदन है कि मामले की जांच कर, प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें ।
विश्वासी-
श्रीकान्त शर्मा
अध्यक्ष (जदयू किसान प्रकोष्ठ, औरंगाबाद जिला)
ग्राम-अरई, जिला-औरंगाबाद (बिहार)
प्रतिलिपिः
(१)सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार
(२)मुख्य सचिव, बिहार सरकार
(३)मुख्यमंत्री, बिहार
(४)थाना प्रभारी, दाउदनगर
(५)आरक्षी अधीक्षक, औरंगाबाद
(६)सी एम डी, इरकॉन
(७)सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार
(८)मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें