मंगलवार, 18 नवंबर 2008

गाँव वाले बधाई के पात्र हैं ।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत (Package BR-02,Road No.9) महम्मदपुर से हसपुरा (प्रखंड-दाऊदनगर, जिला-औरंगाबाद, बिहार) के बीच सड़क का निर्माण हो रहा है । इसकी प्राक्कलित लागत ८ करोड़ २२लाख रुपये है । मेवा बिगहा तथा शमशेरनगर में बिना Granular Sub Base तैयार किये Concreting का काम किया गया । अरई में भी हाई स्कूल से महतो जी के पुल तक ढलाई का काम बिना GSB तैयार किये, किया गया । मैंने नागरिक सूचना पट्ट गाड़ने एवं GSB तैयार करने हेतु NRRDA एवं Rural Development Ministry से शिकायत की, जांच भी हुई, कार्य में भी सुधार हुआ, पर जहां घटिया काम कर दिया गया, उसमें तो कोई सुधार नहीं हुआ । इसके लिये तो ठेकेदार के साथ-साथ IRCON के Local Officers अथवा जो जवाबदेह हों, उनको दण्डित होना चाहिये था । जहां-जहां GSB तैयार नहीं किया गया था, वहां Concreted Road, Crack कर गया, इसको बदलने का प्रावधान है पर आज तक उसे तोड़कर बनाया नहीं गया । अब पुनः ठाकुर बिगहा से हसपुरा के बीच ठेकेदार ने रात में धोखे से लगभग १.5 किलोमीटर सड़क पर बिना सफाई एवं इमल्शन का छिड़काव किए डामर की परत बिछा दी । हमने ग्रामीणों के सहयोग से प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने हेतु दबाव बनाया तथा घटिया निर्माण कार्य की सूचना सारे वरीय पदाधिकारियों को दे दी । बस क्या था, ठेकेदार ने मुझ पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन थाने में दे दी । जांच में थाना प्रभारी को गांववालों ने सारी बात बताई । अगले दिन पुनः SDM दाऊदनगर, SDPO Daudnagar, थाना प्रभारी दाऊदनगर सैकड़ों पुलिसकर्मियों और IRCON के अधिकारियों के साथ आए और बन रहे रोड की जाँच की । प्राथमिकी दर्ज करने की तो बात दूर, उन्होने गाँव वालों को जागरुक रहने एवं सरकारी राशि के दुरुपयोग को रोकने के लिये बधाई दी । अब रोड में सफाई का काम हो रहा है, तथा IRCON के पदाधिकारियों ने वादा किया है कि आगे जो भी काम होगा वो प्राक्कलन के अनुसार ही होगा (लेकिन जो हो गया उसका क्या होगा ?) ।वास्तव में यही है सुशासन की झलक । मैं इसके लिए D.M, Aurangabad श्री कुंदन कुमार एवं S.P, Aurangabad श्री गणेश कुमार का व्यक्तिगत तौर पर हार्दिक आभारी हूं, जिन्होने मेरी सूचना को तवज्जो दिया और सत्य को समझा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें