मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

Fw: नरेगा के कार्यों में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराने हेतु ।



From: Shrikant Sharma <shrikant_jdu@yahoo.in>
Subject: Fw: नरेगा के कार्यों में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराने हेतु ।
To: cmbihar@nic.in, cmbihar-bih@nic.in, cms-secy-bih@nic.in
Date: Tuesday, 15 December, 2009, 7:01 AM

आदरणीय महाशय,
उक्त कार्यक्रम पदाधिकारी घूस लेते पकड़े भी गए तथा इनकी जेल-यात्रा भी पूरी हो गयी । मेरा अनुरोध है कि उनके कार्यकाल में कम से कम ग्राम पंचायत अरई में कराये गये कार्यों की निगरानी विभाग से जाँच करायी जाए तो असलियत सामने आ जाएगी । वास्तव में नरेगा के तहत इस पंचायत में आवंटित पैसे की संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बंदरबाँट कर ली गयी तथा धरातल पर एक भी काम नहीं किया गया ।

विश्वासी-
श्रीकान्त शर्मा
अध्यक्ष, जिला किसान सभा (जद-यू), औरंगाबाद
ग्राम पोस्ट - अरई, प्रखण्ड- दाऊदनगर
जिला- औरंगाबाद (बिहार), पिन-८२४११३

--- On Tue, 2/6/09, shrikant_jdu@yahoo.in <shrikant_jdu@yahoo.in> wrote:

From: shrikant_jdu@yahoo.in <shrikant_jdu@yahoo.in>
Subject: नरेगा के कार्यों में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराने हेतु ।
To: dm-aurangabad.bih@nic.in, rlrsec-bih@nic.in, cs-bihar@nic.in, cms-secy-bih@nic.in, siddharth@nic.in
Cc: cmbihar@nic.in, cmbihar-bih@nic.in
Date: Tuesday, 2 June, 2009, 9:04 PM

आदरणीय महाशय,
दाऊदनगर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी (NREGS), श्री आशीश कृष्ण द्वारा इस योजना को मुख्यतः कागज पर ही चलाया जा रहा है । कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थानीय अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक एवं जन प्रतिनिधि मिलकर नरेगा के पैसे का बंदरबाँट कर रहे हैं तथा इस महत्वाकाँक्षी परियोजना को लूट कार्यक्रम बनाये हुए हैं । अगर आधे पैसे का भी काम जमीन पर हो जाए तो बेरोजगारी तो दूर होगी ही, ग्रामीण इलाकों का कायाकल्प हो जाता । पर, वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी के रहते यह संभव नहीं दिखता । वास्तविकता यह है कि पूरे दाऊदनगर प्रखंड में दस प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है । मेरा अनुरोध है कि पूरे दाऊदनगर प्रखंड में नरेगा के तहत कराये गए कार्यों की निगरानी विभाग से जांच करायी जाए एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाए ।
विश्वासी-
श्रीकान्त शर्मा
अध्यक्ष, जिला किसान सभा (जद-यू), औरंगाबाद
ग्राम पोस्ट - अरई, प्रखण्ड- दाऊदनगर
जिला- औरंगाबाद (बिहार), पिन-८२४११३


Explore and discover exciting holidays and getaways with Yahoo! India Travel Click here!


The INTERNET now has a personality. YOURS! See your Yahoo! Homepage.


The INTERNET now has a personality. YOURS! See your Yahoo! Homepage.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें