सोमवार, 9 नवंबर 2009

क्या वे आज के लियोनार्दो द विंची हैं !



कल मैं पहली बार आई पी एस ऑफीसर श्री अरविन्द पाण्डेय जी से मिला, बहुत सुखद अनुभूति हुई । वे एक पुलिस ऑफीसर से बहुत आगे की चीज हैं । सबसे बड़ी बात तो ये है कि वे सपना देखते हैं, बिहार को सशक्त बनाने का सपना और समाज को जोड़ने का सपना । बात करने से पता चलता है कि उनके मन में बिहार को विकसित बनाने हेतु व्यग्रता है । व्यग्रता के साथ-साथ सतर्कता भी है, कोई व्यग्रता में गलत प्रतिक्रिया न दे इसकी हिदायत वे बार-बार देते हैं । इस मंदी और सूखे की चपेट में बिहारियों के कल्याण हेतु आए पैसे का सदुपयोग न होकर लौट जाना, टीस देनेवाला है । मैं क्या कोई भी थोड़ा समझ रखनेवाला आदमी उनसे बात करने के बाद बिना प्रभावित हुए नहीं रह सकता । नरेगा के बारे में कह रहे थे कि इसमें अगर मजदूरों को काम लगातार मिलता रहता तो इससे उनकी क्रय क्षमता बढती और स्थानीय स्तर पर जहाँ एक ओर खुदरा व्यापारियों को लाभ मिलता वहीं शहर में थोक व्यापारियों की भी चाँदी रहती, साथ में विक्रय शुल्क तथा अन्य सांविधानिक करों के माध्यम से राज्य सरकार की भी आमदनी बढ़ती । वे हाल में उजागर हुए मधु कोड़ा प्रकरण पर कह रहे थे, जनता भी बेमतलब के मुद्दों पर तो रेलगाड़ी जलाने पहुँच जाती है (जो मेरे विचार से देशद्रोह है) पर इन चार हजार करोड़ रुपये की वापसी के लिए कोई मुँह नहीं खोल रहा । वे इस बात के प्रति भी आगाह करते नजर आए कि कहीं बिहार में भी तो कोई मधु कोड़ा नहीं पल रहा । फर्जी मुकदमों को खत्म कराने के उनके प्रयास सर्वविदित हैं । वे किताबें लिखते हैं, कवितायें लिखते है, प्राणायाम तथा योगा करते हैं, इण्टरनेट पर भी बहुत सक्रिय हैं, संगीतकार हैं, गीतकार हैं, खुद गाते भी हैं, अभिनेता भी हैं और भी बहुत फन में माहिर,सामाजिक कार्यों में सक्रियता के मामले में शायद ही कोई उनका मुकाबला करे । क्या वे आज के लियोनार्दो द विंची हैं !

1 टिप्पणी:

  1. Dear Rajnish,
    I visited your blog after a long time today. It is really impressive after reconstruction. So many useful and informative links that you have provided here-in are of immense help to people like me who get so much to know at one place. It is also nice to hear about Officers like Mr Arvind Pandey in the present day environment. I am sure he will be an example to his clan. Keep up the spirit and effort. Best wishes
    Manoj

    जवाब देंहटाएं