गुरुवार, 15 अक्टूबर 2009

Fw: ग्राम उमेर बिगहा में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण हेतु ।



--- On Thu, 15/10/09, Shrikant Sharma <shrikant_jdu@yahoo.in> wrote:

From: Shrikant Sharma <shrikant_jdu@yahoo.in>
Subject: ग्राम उमेर बिगहा में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण हेतु ।
To: cmbihar@nic.in, cmbihar-bih@nic.in
Cc: cms-secy-bih@nic.in, cs-bihar@nic.in
Date: Thursday, 15 October, 2009, 7:29 AM


सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार
द्वारा मुख्य सचिव, बिहार सरकार
 
विषय - ग्राम उमेर बिगहा में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण हेतु ।
 
महाशय,
उमेर बिगहा, औरंगाबाद जिलान्तर्गत दाऊदनगर प्रखंड के अरई पंचायत में अवस्थित है । यह गांव विकास के किरण से कोसों दूर है । लगभग २००० की आबादी होने के बावाजूद २ कि* मी* की परिधि में छोटे बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय का न होना दुखद एवं निराशाजनक है ।
अत: आग्रह है कि इस गांव में एक प्राथमिक विद्यालय की स्थापना कर बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करें ।

विश्वासी-
श्रीकान्त शर्मा
अध्यक्ष, जिला किसान सभा (जद-यू), औरंगाबाद
ग्राम पोस्ट - अरई, प्रखण्ड- दाऊदनगर
जिला- औरंगाबाद (बिहार), पिन-८२४११३


Yahoo! India has a new look. Take a sneak peek.


Keep up with people you care about with Yahoo! India Mail. Learn how.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें