रविवार, 30 नवंबर 2008

ठेकेदार को पैसे मांगने का आरोप लगाने में शर्म भी नहीं आती ।

दैनिक जागरण (औरंगाबाद संस्करण)
सड़क निर्माण : जनता की शिकायतों को जांच एजेंसी ने बताया गलत
Nov 27, 07:38 pm
दाउदनगर (औरंगाबाद) ठाकुर बिगहा कनाप सड़क इसी महीने बन कर तैयार हो जाएगी। लगभग दो करोड़ रूपये से बनने वाली दस किमी लंबी यह सड़क गत दिनों गुणवत्ता की शिकायत को ले ग्रामीणों द्वारा तोडे़ जाने के बाद चर्चा में आयी थी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणधीन इस सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया था। कई सक्षम संस्थानों को जांच के लिए लिखा गया था। निर्मात्री एजेंसी इरकान ने इसे बनाने का ठेका लोकल एजेंसी को दे रखा है। ठेकेदार कौशल किशोर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि केन्द्रीय जांच कमिटी ने जांच के बाद ग्रामीणों के आरोप को खारिज कर दिया है। तीस सदस्यीय कमेटि ने जांच किया था अब प्रशासनिक देखरेख में इस सड़क का निर्माण हो रहा है। गुणवत्ता नियंत्रण और इरकान वाले भी तैनात रहते हैं। श्री सिंह ने दावा किया कि एक ग्रामीण पैसे की मांग को लेकर डटा था, नहीं देने पर उसने तमाम जगहों पर शिकायत की, जबकि काम गुणवत्ता पूर्ण कराया जा रहा था। जांच कमेटी ने पचास-पचास फीट पर सड़क खोदकर जांच किया। दूसरी ओर जांच रिपोर्ट से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। अरई निवासी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अश्रि्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि कोलतार की मात्रा कम है, उबड़-खाबड़ बन रहा है। केन्द्र सरकार की यह योजना भ्रष्टाचार का उदाहरण बन गयी है। गड़बड़ी को भी जांच एजेंसी जब सही बात रहा है तो आम जनता कहां जायेगी।

3 टिप्‍पणियां:

  1. जहाँ सारा सिस्टम भ्रष्ट हो, वहाँ विरोध भी सावधानी से करना होगा, वरना कोई रंगदारी या कोई अन्य आरोप लगा सकता है । अगर ब्रह्मा भी आकर मेरे शिकायत को गलत कहें तो मैं तो यही कहूंगा कि ब्रह्मा की जाँच रिपोर्ट गलत है । मैं गलत को सही कैसे मान लूं, मेरी शिकायत बिल्कुल सही है, और रंगदारी माँगने की बात पर क्या कहूँ मैं खुद नहीं समझ पा रहा ।

    जवाब देंहटाएं
  2. Keep up the good work you are doing.people will keep hurling the allegations but that shouldn't deter you from doing what you think is right.

    जवाब देंहटाएं
  3. When i am determined who will deter me ...? General people are appreciating, even investigating officers have appreciated my effort. In fact, i am enjoying by these appreciations......

    जवाब देंहटाएं