रविवार, 23 नवंबर 2008

हर जगह ऐसा क्यों नहीं होता ?

दैनिक जागरण, औरंगाबाद संस्करण, दिनांक १७ नवंबर २००८

घटिया निर्माण का आरोप लगा ग्रामीणों ने उखाड़ी सड़क
Nov 17, 09:03 pm
दाउदनगर(औरंगाबाद) ठाकुर बिगहा से अरई रोड में घटिया निर्माण से भड़के ग्रामीणों ने शनिवार को लगभग पांच छह फीट सड़क उखाड़ दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। निर्मात्री एजेंसी इरकान ने कौशल किशोर सिंह को सड़क निर्माण का काम सौंपा था। ठेकेदार द्वारा थाना को दिए गए प्राथमिकी आवेदन में एक किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त कर देने का ग्रामीणों पर आरोप लगाया गया है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार ठेकेदार सड़क का निर्माण घटिया कर रहे थे जिस कारण इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें